राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट : जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायज़ा
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार रात केसरबाग होटल पहुंचकर आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग स्टालों, मंच, बैठक , पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, सहायक निदेशक मोहित सिंह शेखावत, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, डीपीएम राजीविका महेंद्र मेहता सहित यूआईटी, नगर परिषद, एवीवीएनएल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।