प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के परमानन्द गुरनानी अध्यक्ष व गिरिश गांधी बने महामंत्री।
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा प्रेमप्रकाश सेवा मंडली की बैठक स्थानीय प्रेमप्रकाश आश्रम में कन्हैयालाल रामवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इसमें सर्वसम्मति से परमानंद गुरनानी को अध्यक्ष चुना गया। परमानंद गुरनानी ने अध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थिति सभी समाजजनो का आभार जताया, तत्पश्चात उन्होने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष-कन्हैयालाल रामवानी, उपाध्यक्ष-फतनदास लालवानी, किशोर गुरनानी, महामंत्री-गिरिश गांधी, कोषाध्यक्ष हरीकिशन टहलयानी, सह कोषाध्यक्ष-राजेन्द्र हेमनानी, संगठन मंत्री मोहन लुधानी, मोनु मोरवानी, ऑडिटर राहुल परमानंदानी, संत सम्पर्क प्रमुख राजकुमार गुरनानी, निर्मल चेलानी, प्रचार प्रसार मंत्री मनोज रामचंदानी, प्रवक्ता-गोपाल नानकानी, सलाहकार प्रमुख हीरालाल गुरनानी, सतीश चांदवानी को नियुक्त किया। कार्यकारिणी में नवीन लालवानी, सोनु धनकानी, रजत परमानंदानी, चीजनदास डोडवानी, आसनदास गुरनानी, मोहन तुलसीयानी, सन्नी रामचंदानी, प्रताप रामचंदानी, कमल हेमनानी, गोविन्द सामतानी, सुभाष गुरनानी संरक्षक सतपाल गांधी व निर्मल आहूजा को मनोनित किया। बैठक में वर्षा रामचंदानी, कमला रामवानी, ज्योति गुरनानी, नेहा गुरनानी, नवीन गुरनानी सहित कई प्रेमी उपस्थित थे।