-->
भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिर्थीनी ने ली बैठक।

भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिर्थीनी ने ली बैठक।

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  भीलवाड़ा भारतीय सिंधु सभा भीलवाड़ा की बैठक हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आयोजित की गई। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद से सिंधु सभा की भाषा व संस्कृति की गतिविधियों पर निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। सभा के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि बैठक में सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी एक दिवसीय प्रवास पर पधारे थे। बैठक में चर्चा करते हुए तीर्थाणी ने कहा कि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सहयोग से चल रही सिंधी भाषा की कक्षाएं भाषा के साथ संस्कार केंद्र हैं। उन्होंने दिसंबर तक होने वाली सदस्यता अभियान पर भी विचार प्रकट करते हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं मातृ शक्ति व युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया,
सभा की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की उपलब्धि पर भी सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। जिलाध्यक्ष परमानंद गुरनानी, भगवानदास नथरानी ने भी विचार रखे। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की हर शुक्रवार सायंकाल आरती के समय आराध्यदेव झूलेलाल मंदिर सिंधु नगर में सभी एकत्रित होकर संगठन की गतिविधियों पर चर्चा के लिए मिलन कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे, बैठक में  जिला महामंत्री किशोर कृपलानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी, लक्ष्मण लालवानी, धीरज पेशवानी, कमल वेशनानी व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article