-->
बाड़ी माता शक्ति पीठ पर शानदार आतिशबाजी के साथ महिषासुर के पुतले का हुआ दहन ।

बाड़ी माता शक्ति पीठ पर शानदार आतिशबाजी के साथ महिषासुर के पुतले का हुआ दहन ।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बाड़ी में स्थित बाड़ी माता शक्ति पीठ पर अष्टमी को 41 फीट के महिषासुर  के पुतले का दहन शानदार आतिशबाजी के साथ हुआ। प्रसिद्ध क्षेत्र के शक्ति पीठ पर नवरात्र के नौ दिनों तक विविध अनुष्ठान, धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। नवरात्र में श्रद्धालुओं की माता के मंदिर में  दिनभर भीड़ लगी रहती है, माता भक्तों की सभी प्रकार की कामनाएं पूर्ण करती है। अष्टमी को सुबह से ही मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम व मेला में विविध एवं अदभुत झांकियां के दर्शन करने को मिला , शाम को बुराई के प्रतिक महिषासुर राक्षस के 41 फीट के पुतले का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। दहन से पूर्व महिषासुर का पुतला आंखें टिमटिमाना, मुंह से आग निकालना, तलवार चलाते हुए आकर्षक रहा तथा जयपुर पिंक सिटी फायर वर्क द्वारा भव्य रंगारंग गगनचुम्बी आतिशबाजी की गई जिसे देखने के लिए आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article