-->
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद परियोजना हुरड़ा ब्लॉक की आम सभा आयोजित

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद परियोजना हुरड़ा ब्लॉक की आम सभा आयोजित

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा में  राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद परियोजना के अत्तर्गत शुक्रवार को भीलवाडा जिले के हुरड़ा ब्लॉक के  कलस्टर फेडरेशन की वार्षिक आम सभा आयोजन किया गया, जिसमे आम सभा का मुख्य उद्देश्य समस्त ग्राम संगठनो से जुड़ी समुह की महिलाओं को जो सीएलएफ (CL F) के  शेयर होल्डर है। उन सभी को कलस्टर मे हुए समस्त प्रकार के आय , व्यय और लाभ व हानि के साथ साथ सीएलएफ के बारे में किए गए समस्त  कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ आम सभा  की शुरुवात हुई। जिसमे विधायक जब्बर सिंह साखला, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़,  पूर्व सरपंच हनुवंत सिह राठौड, परियोजना प्रबंधक धमीचन्द , BPM शाहपुरा शिवप्रकाश टेलर ने दीप प्रज्चलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की । सीएलएफ की कलस्टर मैनेजर सोनू कंवर ने CLF की सम्पूर्ण जानकारी दी। अध्यक्ष तेजकंवर ने उद्बबोधन व स्वागत  के साथ  जानकारी बताई। पूर्व सरपंच  हनुवंत सिंह राठौड ने समुह से जूडी महिलाओ बताया की पैसो को किस तरह उपयोग में लेना, उन पैसो से आप कैसे गरीबी से बाहर निकल सकते है। प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने महिला कैसे आत्मनिर्भर बनती  जा रही है। महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया। विधायक  जब्बर सिंह  साखला ने बताया की राजीविका से जुडी महिला कैसे आज समस्त योजनाओं से जुडकर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। और महिला शक्ति की समस्त योजनाओं से लाभावित करवाने हेतु विस्तार से चर्चा की। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक धर्मीचन्द ने राजीविका से जुडे फायदे बताए और कलस्टर प्रभारी सीमा भाटी ने राजीविका का परिचय देकर सीएलएफ की आय व्यय को विस्तार से समझाया। इस दौरान   LRP मनीष कुमावत, ARP दिलीप आचार्य, बैक मित्रा शालू आचार्य,डाटा एन्ट्री सखी हिना बाबू, लेखापाल फरजाना बानू, कलस्टर कोडिनेटर रहमत बानू, PAMIS ममता सहित CLF से जुडी सभी महिलाए मौजूद थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article