राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का निकला पथसंचलन, 51 तोरण द्वार, रंगोली एवं पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
फूलियाकलां | कस्बे में दशहरे पर्व और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वंय सेवको द्वारा पथ संचलन निकला गया। पथ संचालन आनंद यश जैन माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर कस्बे के मुख्य चौराहो से होते हुए पुन: यश जैन माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कईं जगहों पर लोगों द्वारा पताका और तिरंगा लहराकर जयघोष के साथ पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया।
पथ संचलन के दौरान कस्बा सहित आसपड़ोस के गांवों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रातः 11 बजे पथ संचलन आनंद यश जैन माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर नाथ जी का आसन, भूतिया भेरुजी का रास्ता, यश जैन मार्बल, लामरोड़ों का चौक, गोदारा मोहल्ला, आदर्श विद्या मंदिर, रामद्वारा चौराहा, धानेश्वर रोड, सरस डेयरी, माली मोहल्ला चौक, महावीर जी धोबी का मकान, होली खूँट, सदर बाजार, श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक, कीरों का चौक, माली मोहल्ला में गोल चबूतरा, सरूडिया मोहल्ला, शीतला माता चौक, मेहता जी की घाटी के नीचे, बड़े मंदिर के पीछे, मुख्य बाजार, कालू जी तेली का मकान, कुम्हार मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, प्राइवेट बस स्टैंड, माहेश्वरी भवन, श्री राम चौक, आइसीआइसीआइ बैंक, जैन मंदिर, आस्था भारत गैस ऑफिस, श्रीनाथजी का आसन होते हुए यश जैन माध्यमिक विद्यालय भवन पहुंचा।
इस दौरान शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा के साथ ही बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ वंदेमातरम के नारे लगाकर पथसंचलन का स्वागत किया।
पथ संचलन के स्वागत के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं ग्राम वासियों द्वारा 51 तोरण द्वार बनाए गए। तथा विद्यार्थियों के सहयोग से रंगोली भी बनाई गई।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्म जागरण संयोजक धनराज एवं नारायण धाम आश्रम धानेश्वर के महंत शंकर दास जी महाराज की मौजूदगी में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।