-->
पंचायत समिति हुरड़ा में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5 अभियान मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

पंचायत समिति हुरड़ा में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5 अभियान मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  केंद्र सरकार के आदेशा अनुसार फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान थीम के तहत मेराथन दौड का  पंचायत समिति हुरडा कार्यालय परिसर से पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।  पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के पंचायत राज कर्मचारी ,शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग सहित राज.  उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रधान राठौड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजना मैं हम सभी को सहभागी बनकर सफल बनाना है ।अपने देश, राज्य ,गांव, गली को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ एक दूसरे के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। विकास अधिकारी रत्नु में बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर यह आयोजन किया गया है। स्टाफ साथियों सहित छात्र-छात्राओं  को दौड को दैनिक जीवन में शामिल करने एवं नियमित पैदल चलने की अपील की।  उपखंड अधिकारी चौहान ने सभी को स्वच्छता एवं फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 की शपथ दिलाई। पूर्व सरपंच कैलाश जाट ने अनुशासन के लिए सभी का धन्यवाद दिया।
मैराथन दौड़ में छात्र वर्ग में पांच छात्रों एवं छात्रा वर्ग में पांच छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह में नगद राशि पारितोषिक के रूप में प्रदान की । इस दौरान  थाना अधिकारी पूरणमल मीणा, सहायक उप निरीक्षक सुंडाराम चौधरी, संस्था प्रधान ,शिव कुमार टेलर, हुरडा पूर्व सरपंच कैलाश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मिश्रीलाल बलाई, गणेश देवासी, लेखाधिकारी विमल कुमार पाटनी, सहायक विकास अधिकारी रामदेव बेरवा, चेना सोनवाल , अशोक जैन, उमेद सिंह हाडा ,गोविंद सोनी, अमित कुमार पारीक सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article