-->
सर्व हिन्दू समाज द्वारा 125 वां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मसानिया श्री भैरव मंदिर खारीतट पर किया गया।

सर्व हिन्दू समाज द्वारा 125 वां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मसानिया श्री भैरव मंदिर खारीतट पर किया गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सर्व हिन्दू समाज द्वारा सनातन संस्कृति के प्रसारित हेतु किये जा रहे सामूहिक साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के 125 वां साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ श्री मसानिया भैरू जी का मंदिर खारी तट पर किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धा श्रद्धालुओ व भक्तों ने भाग लिया।  पाठ में विजयनगर में हर घर हनुमान चालीसा पाठ अभियान के सदस्य  मौजूद रहे‌‌‌। पाठ में गोवर्धन दास जी महाराज सांगरिया वाले,प्रेमदास जी महाराज नरसिंह द्वारा विजयनगर ने आशीर्वाद वचन प्रदान किए आरती के पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया। पाठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे पाठ का उद्देश्य सनातन संस्कृति को प्रसारित करना है आने वाली पीढ़ी को धर्म से जोड़ना है पाठ से जो भी राशि संग्रहित होती है श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में पीड़ित गौवंश की सेवा उपचार हेतु समर्पित की जाती है आज के पाठ में गौ एम्बुलेंस निमित्त दशरथ पुरी, राकेश पाराशर, राम सिंह कच्छावा, सुरजकरण खारोल, बंटी मोबाइल वाला प्रत्येक की ओर से 500, 500 रूपये का सहयोग किया गया तथा आने वाला 126 वां पाठ नरसिंह द्वारा विजयनगर पर किया जायेगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article