-->
बिजयनगर श्री बालाजी मेले में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल का विशाल अखाड़ा जुलूस निकाला गया

बिजयनगर श्री बालाजी मेले में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल का विशाल अखाड़ा जुलूस निकाला गया

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सब्जी मंडी वाले श्री बालाजी का मेला धूमधाम से भरा। मेले में विश्व हिन्दू परिषद, श्री बजरंग दल का   राजनगर से श्री बजरंग अखाड़े द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें अखाड़े के कलाकारों द्वारा  विभिन्न प्रकार के अखाड़े का प्रदर्शन किया गया। अखाड़े जुलूस में राष्ट्रीय खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा, गुलाबपुरा पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने भी अखाड़ा प्रर्दशन किया।  राजनगर से शुरू हुआ अखाड़े का जुलूस  केकडी चौराहे, रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन, महावीर बाजार, चार बत्ती चौराहे, पीपली चौराहे, कृषि मंडी रोड होते हुए सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर पहुंचे। जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा कार्य किया गया, चार बत्ती चौराहे वैष्णव बैरागी संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम  वैष्णव के सानिध्य में हजारों भक्तों श्रद्धालुओं को शीतल पेय पिलाया गया एवं गुलाबपुरा पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर, बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बडौला,, पार्षद मनोहर कोगटा, राजू आसवानी, मनीष वैष्णव, शिवराज वैष्णव, पत्रकार टीकम हेमनानी का स्वागत किया गया व एडवोकेट गोपाल वैष्णव, बाल किशन वैष्णव , सत्यनारायण वैष्णव कोटड़ी, वशिष्ठ  वैष्णव, आयुष वैष्णव, नितेश वैष्णव का भी दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान रामचरण  वैष्णव , 
महावीर  वैष्णव ,बछराज  वैष्णव, कृष्ण गोपाल वैष्णव , घनश्याम वैष्णव , राजेश वैष्णव , ललित वैष्णव , गोपाल वैष्णव, दिनेश वैष्णव , पत्रकार
रामकिशन  वैष्णव, ओम  वैष्णव, शिवराज वैष्णव , हर्षित वैष्णव, देवीलाल  वैष्णव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article