-->
सिंधी समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित, सीए, एमबीए इंजीनियर युवक युवतियों ने दिया अपना परिचय।

सिंधी समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित, सीए, एमबीए इंजीनियर युवक युवतियों ने दिया अपना परिचय।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भारतीय सिन्धु सभा न्यास द्वारा सिंधी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुआ। सभा जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि  सम्मेलन में देशभर से युवक-युवतियां और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। आमंत्रित अतिथियों ने कहा कि इस सम्मेलन से सिंधी परिवार एक मंच पर आया हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय पाल सिंह ने कहा कि यह समाज पुरुषार्थी समाज है और अपनी मेहनत के बल पर हम आगे आए हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कैलाश चंद्र ने सिंधी समाज के युवाओं को कहा कि अपने माता-पिता के साथ देश और समाज की सेवा भी करनी चाहिए। सभा के ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट, एमबीए, एम फार्मा, बी.एड, एडवोकेट युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। विधुर, तलाकशुदा और दिव्यांग जनों ने भी परिचय दिया। पूर्व में 687 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमे 30  रजिस्ट्रेशन भीलवाड़ा से थे। इस अवसर पर सभी को  एक बुकलेट दी गई, जिसमे सभी युवक युवतियों के बायोडाटा प्रिंट हैं। नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि  भीलवाड़ा प्रति मंडल मे इस सम्मेलन में भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, जिला अध्यक्ष परमानंद गुरनानी, जिला महामंत्री किशोर कृपलानी एवं नगर महामंत्री नरेंद्र कुमार रामचंदानी ने भाग लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article