-->
बारणी ( लक्ष्मीपुरा) गाँव में अघोरी बाबा व माता जी का मेला धूमधाम से भरा।

बारणी ( लक्ष्मीपुरा) गाँव में अघोरी बाबा व माता जी का मेला धूमधाम से भरा।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बारणी
लक्ष्मीपुरा में अघोरी बाबा एवं नाहरसिंगी  माताजी का मेला सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। भोपाजी गोवर्धन लाल नायक ने बताया कि राजस्थान सहित पंजाब ,UP ,गुजरात ,बम्बई ,महाराष्ट्र आदि राज्यों से  श्रद्धालु निसान लेकर पहुँचे । 
मेले के मौक़े पर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने अघोरी बाबाधाम से  दाँतड़ा के निकट हाईवे तक की सड़क निर्माण की घोषणा की एवं अन्य विकास कार्यों में भी सहयोग की घोषणा की‌। इस अवसर पर आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, गोविंद सिंह चुण्डावत,गणपत साहू अशोक साहू ,लक्ष्मण सिंह राठौड़ सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 
मेले पर धाम को फूलों से सजाया गया एवं आकर्षक सजावट की गई की वहीं सोमवार को विशाल मेला भरा जिसमे सैकड़ों की संख्या में के श्रद्धालु निसान लेकर अघोरी बाबा के धाम  पर पहुँचे वहीं मेले में उमड़ी भीड़ ने जमकर झूलो , चकरी, एवं मिठाइयों का लुत्फ़ उठाया ,मेले की शाम को प्रसिद्ध गायक कलाकार मनराज दीवाना ,प्रकाश डांगी नृत्यांगना राखी रंगीली ,हंसा रंगीली, पूजा नाथ कॉमेडी किंग रमेश कुमावत ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शमभूगढ पुलिस प्रशासन ने मेले में शांति व्यवस्था हेतु तैनात थी। श्रद्धालुओं ने बताया कि यहाँ आने पर अनेक असाध्य बीमारियाँ एवं शारीरिक मानसिक रोगों से छुटकारा मिला है इसलिए धाम के प्रति उनकी आस्था बढ़ रही है यहाँ प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले विशेष चौकी में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहते हैं। मेला कमेटी सदस्य  गोवर्धन लाल नायक ,श्रवण नायक, हीरालाल , कन्हैया लाल , कालू लाल ,हरलाल, गणपत, शम्भूलाल ,पप्पू, देवीलाल ,राजू ,लोकेश ,धनसिंह ,सांवर लाल सोनी चिंटूलाल, रामलाल ,महादेव ,देवी लाल प्रजापत ,बुद्धि प्रकाश, अक्षय वैष्णव ,रामदेव जाट ,आदि कार्यकर्ताओं ने मेला में व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article