-->
जगत जननी बाड़ी माँ फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर का हुआ विमोचन। करोड़ों दर्शकों तक पहुंचेगी फिल्म

जगत जननी बाड़ी माँ फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्टर का हुआ विमोचन। करोड़ों दर्शकों तक पहुंचेगी फिल्म

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती बाड़ी माता तीर्थ धाम बाड़ी माता मां फिल्म का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाड़ी माता के इतिहास,  चमत्कार को करोड़ों दर्शक भक्तों तक पहुंचाने के लिए शॉर्ट फिल्म 'जगत जननी बाड़ी मां' का निर्माण किया जा रहा है। जिसके पटकथा लेखक एवं निर्देशक कृष्ण कन्हैया पाराशर है । जो   इसके माध्यम से बाड़ी माता जी के इतिहास और भक्तों को मिले चमत्कार को स्क्रीन पर फिल्माएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर 2024 से बाड़ी माता परम धाम और आस पास के गांवों में होगी। इस फिल्म का रविवार को बाड़ी माता की पूजा आराधना के बाद गुरु मां सावित्री देवी , कृष्णा टांक,   मंदिर व्यवस्थापक नौरतमल जाट कैलाश चंद्र गुर्जर ,रामचंद्र व्यास पूर्व सरपंच बाड़ी ,रतनलाल चौधरी सेवानिवृत्ति ग्राम सेवक, विनोद त्रिपाठी , राज भैया भीलवाड़ा,नारायण सिंह, शंकर लोहार, धर्मीचंद व्यास,
सांवरलाल बैरवा, रामगोपाल जोशी, जसराज ताखर, , सांवरलाल जांगिड़, महावीर जलवानिया, मगनाराम ताखर, गिरधारी व्यास,  जीतु गुर्जर  कैलाश चंद्र शर्मा,रामप्रसाद साहू एवं समस्त भक्त मंडली के भक्तों द्वारा अनाउंसमेंट पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article