-->
क्षेत्र में तेजा मेला , बालाजी मेला एवं बारावफात के पर्व को लेकर पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई

क्षेत्र में तेजा मेला , बालाजी मेला एवं बारावफात के पर्व को लेकर पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक हुई

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय पुलिस थाने में तेजा मेला , बालाजी मेला,बारावफात के पर्वो को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। क्षेत्र में आगामी 13 अगस्त तेजा जी मेला , 15 अगस्त को कवि सम्मेलन व 16 अगस्त को सुबह सुंदर कांड पाठ सहित बालाजी मेला व 16 अगस्त को बारावफात का जुलूस आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था हेतु सामाजिक संगठनों से सहयोग के लिए सुझाव साझा किये गए एवं सभी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।  इस दौरान मसूदा वृताधिकारी सज्जन सिंह, थानाधिकारी राजमल कुमावत, मुस्लिम समुदाय से अख्तियार अली,हमीद खां,पीर मोहम्मद ,शम्भू खान व पवन बोरिया ,अरुण जोशी, गोपाल साहू, राजेंद्र शर्मा , भगवान सिंह सोलंकी, पार्षद भरत शर्मा,दाउद कुरैशी,शहजाद मंसूरी, उस्मान पठान आदि सीएलजी सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article