-->
भीलवाड़ा समस्त गौ सेवक संगठनों ने मिलकर वरिष्ठ नागरिक मंच भवन में बैठक की।

भीलवाड़ा समस्त गौ सेवक संगठनों ने मिलकर वरिष्ठ नागरिक मंच भवन में बैठक की।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर में निराश्रित गौमाता की दयनीय स्थिति पर चर्चा हुई, कई वर्षों से गौ माता शहर में दर-दर भटक रही है, कचरो के ढेर में भोजन तलाश रही है, कभी वाहनों की टक्कर से गौ माता गंभीर घायल होकर प्राण त्याग देती है तो कभी गोवंश की चपेट में आने से आम आदमी गंभीर चोटिल होकर घायल हो रहा है, आए दिन पालतू अथवा निराश्रित गौवंश के जमावड़े से शहर की सभी सड़कों पर भारी जाम, दुर्घटना होने के साथ यातायात सुविधा बाधित होती है, श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, पिछले दिनों गौ माता को पीड़ा पहुंचाने में असामाजिक तत्वों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, गौवंश की पूंछ काटने और धार्मिक स्थल पर डाल देने से शहर के गौ प्रमियों को गहरी ठेस पहुंची तथा शहर की शांति एवं कानूनी व्यवस्था भी भंग हुई है। इन स्थितियों को ठीक करने के लिए सामूहिक निर्णय लिया गया की जिला कलेक्टर द्वारा गौ माता के आश्रय हेतु जल्द भूमि आवंटन करके गौ माता के रहने, विचरण करने, चारा पानी की व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था प्राप्त हो। 
भीलवाड़ा प्रशासन द्वारा गौवंश के लिए विशेष टीम बनाकर इसका संचालन एवं प्रबंधन किया जाए, जिससे भीलवाड़ा शहर स्वच्छ, सुंदर, व्यवस्थित हो और शहर वासियों को लाभ पहुंचे। बैठक में भीलवाड़ा के प्रमुख गौसेवा संगठन श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट से बिलेश्वर डाड, मुस्कान फाउंडेशन से जय गुरनानी,
श्री कृष्ण गौसेवा उपचार केंद्र संस्थान हरणी महादेव से मुकेश जाट, राष्ट्रीय गौ सेवा संघ से किशोर लखवानी,
SBGSS गोरक्षा दल से सोनू सेन, गौवत्री गौसेवा संस्थान से अजय गढ़वाल,
गौ रक्षा कमांडो फोर्स पुर से हरिओम मारू, पंचमुखी गो उपचार केंद्र तेली खेड़ा पालडी से शिवराज गाडरी,
श्री महाराणा प्रताप गौ उपचार केंद्र सांगानेर से गोविंद भदादा,सहित राजकुमार इनाणी,बहादुर सिंह,कमलेश शर्मा,पवन गुर्जर,सुनील शर्मा,राहुल धोबी,राहुल नायक,गोविंद शर्मा,हितेश शर्मा,किशन कीर आदि प्रमुख गौसेवा संगठन एवं गौसेवक उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article