भीलवाड़ा में श्री गौसेवा मित्र मंडल के स्वच्छता अभियान में सांसद, विधायक, महापौर ने चलाई झाडू।
रविवार, 29 सितंबर 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में श्री गौसेवा मित्र मंडल के स्वच्छता अभियान में सांसद, विधायक, महापौर ने चलाई झाडू। भीलवाड़ा शहर के
रामधाम के सामने गंदगी के ढेर में तब्दील यात्री प्रतीक्षालय एवं आस-पास के क्षेत्र को किया गंदगीमुक्त। श्री गौसेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना "स्वच्छ भारत" हेतु चलाये जा रहे "स्वच्छता पखवाड़े" से प्रेरित होकर एवं शहर की आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रविवार 29 सितंबर को शहर के रामधाम के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय जो अब भीषण गंदगी एवं दुर्गंध के पहाड़ में तब्दील हो चुका है एवं जहां गौवंश प्लास्टिक थैली, कचरा गंदगी खाता हुआ पाया जाता है, यहाँ सफ़ाई अभियान का कार्यक्रम रखा गया। संगठन के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित इस सफ़ाई अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, अध्यक्षता शहर विधायक अशोक कोठारी एवं विशिष्ठ अतिथि नगर निगम महापौर राकेश पाठक द्वारा झाड़ू लगाकर की गई।इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल द्वारा स्वच्छता को आम नागरिक का मूल कर्तव्य बताया एवं सभी से अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का निवेदन किया एवं गौसेवा मित्र मंडल की इस पहल की उन्मुक्त हृदय से प्रशंसा करी गई। शहर विधायक अशोक कोठारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अपने स्तर पर सफ़ाई के समुचित प्रयास किए जा रहे है एवं स्वच्छता रखना आम जनता का भी दायित्व है, उन्होंने आमजन से कचरा इधर उधर ना फेंकने की अपील की। जिससे की गौवंश उस गंदगी को ना खा सके। कार्यकारी अध्यक्ष शुभांशु जैन ने बताया कि महापौर राकेश पाठक द्वारा यह भरोसा दिलाया गया की नगर निगम स्वच्छता को लेकर काफ़ी गंभीर है एवं आने वाले समय में गंदगी फैलाने वालों से सख़्ती करने वाला है। इस अवसर पर पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, समाजसेवी उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने गौसेवा मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की प्रसंशा करी एवं आम लोगों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में आगे आने का आग्रह किया। संगठन के शुभम् सोनी ने बताया कि संगठन के सदस्यों द्वारा गंदगी दुर्गंध के अंबार में दबे हुए यात्री प्रतीक्षालय की पूरी साफ़ सफ़ाई कर उसे गंदगीमुक्त कर आम जनता के उपयोग के लिए व्यवस्थित किया गया एवं जेसीबी एवं अन्य उपकरणों एवं झाड़ू से बहुत बड़े क्षेत्र में फैली गंदगी को साफ़ किया एवं वहाँ पड़े मृत गौवंश को भी वहाँ से हटाया। स्वच्छता अभियान के इस आयोजन में अध्यक्ष अमन शर्मा, कांति जैन, सुनील शर्मा, अभिषेक चण्डालिया, देवराज सिंह चुण्डावत, संदीप संघवी, सत्यनारायण गुग्गड़, आयुष जोशी, अनिल सोनी, निधि शर्मा, गोवर्धन सिंह कटार, बाबूलाल टाँक समेत कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। युवा मित्रों का समूह है श्री गौ सेवा मित्र मण्डल। संगठन के अध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया की श्री गौसेवा मित्र मंडल युवाओं के माध्यम से संपूर्ण शहर में घर-घर जाकर गौमाता के लिये गौग्रास एकत्रित करता है, दुर्घटनाग्रस्त व बीमार गौवंश का गौरथ के माध्यम से रेस्क्यू, स्वच्छता के लिए मुहिम ताकि गौ माता को प्लास्टिक, थेली व कचरा खाने से बचाया जा सके, जैसे सामाजिक व जन चेतना के कार्यों में लगा है। शर्मा के अनुसार युवाओं का आधुनिकतावाद की ओर ना जाकर गौसेवा व राष्ट्रसेवा के लिए आग़े आना भारत को पुनः विश्वगुरु बनने के मार्ग को प्रशस्त करेगा।