जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का बीलिया में हुआ समापन
बुधवार, 11 सितंबर 2024
शाहपुरा पेसवानी | चार दिवसीय जिला स्तरीय 17-19 वर्ष छात्र - छात्रा वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर शाहपुरा राजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा माया देवी जाट और गाँव के बड़े बुजुर्गों के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। जिला कलेक्टर महोदय शेखावत साहब ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम खूब पढ़ाई करके आईपीएस आई ए एस बनते हैं फिर भी खिलाड़ी जो ओलम्पिक में मैडल लेकर आते हैं उनका जितना नाम होता है उतना तो हमारा भी नहीं होता है। आज के युग में खेलों में अनेक निजी कंपनियां और संस्थाऐं खिलाड़ियों को नौकरी देने और आगे बढ़ाने कार्य कर रहीं हैं। सरकार भी खेलों इंडिया के माध्यम से खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। कईं राज्य सरकारें ओलम्पियन को सीधी नौकरी और ईनामी राशि दे रही है। शेखावत साहब ने सभी विजेता खिलाड़ियों के राज्य स्तर पर चयन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रधान माया देवी जाट ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं भी आपके जैसे ही गाँव में पढीं लिखी हूं। आप लडकियां हिम्मत ना हारे बल्कि मजबूत ईरादें के साथ आगे बढे। आज के युग में आप गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने अपने पंचायत समिति मद से निर्माणरत नवीन विद्यालय भवन में पांच लाख सहयोग राशि की घोषणा की। अतिथियों द्वारा चैंपियन ट्राॅपी और खिलाड़ियों को मैडल दिए साथ ही सभी रैफरियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में कुल 19 छात्र और 15 छात्राओं का स्टेट पर चयन हुआ जिसमें से बीलिया स्कूल से 15 छात्र छात्राओं का राज्य स्तर चयन हुआ। 17 वर्ष ग्रीको रोमन की चैंपियन शिप बीलिया 19 वर्ष में बनेड़ा और 17 वर्ष फ्री स्टाईल छात्र व छात्रा वर्ग चैंपियनशिप बीलिया को एवं19 छात्र वर्ग फ्री स्टाईल महाराणा सीनियर स्कूल जहाजपुर और छात्रा वर्ग में बीलिया को चैंपियनशिप मिली। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। आयोजन समिति सचिव रामलाल जाट ने इतनी बरसात के बाद भी कार्यक्रम में आने के लिए जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए स्वागत और अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पीईईओ साहब सुभाष गंगवाल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों आयोजन समिति स्टाफ और रैफरियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष महावीर कुमावत ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। आयोजन प्रभारी डाक्टर नारायण गाडरी ने राष्ट्रगान के साथ ध्वज अवतरण किया। मंच संचालन नैनिका चौधरी ने किया।