भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने क्षेत्र के प्रसिद्ध गुलाब बाबा धूणी के मेले का किया उद्घाटन।
गुरुवार, 26 सितंबर 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध गुलाब बाबा की धूणी के मेला का भीलवाड़ा लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल व महंत श्री मिश्री नाथ जी महाराज ने फीता काट कर उद्घाटन किया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक मेले के आयोजनों से आपसी भाईचारा, सनातन, सांस्कृति को बढ़ावा मिलता है। सांसद दामोदर अग्रवाल के धूणी पर पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्यजन ने स्वागत किया। सांसद अग्रवाल ने श्री गुलाब बाबा की धूणी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मेला में श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना शुरू हो गया जो देर शाम तक रहेगा। इस दौरान भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष, पालिका पार्षदगण, गणमान्यजन, कई श्रद्धालु मौजूद थे।