-->
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी शैक्षिक उत्सव मेला आयोजित।

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी शैक्षिक उत्सव मेला आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में "किशोरी शैक्षिक उत्सव (मेला) का हुआ आयोजन। शैक्षिक उत्सव मेला का शुभारम्भ प्रधानाचार्या उर्वशी सिंह ने फीता काटकर किया ।प्रारंभिक एवं माध्यमिक जोन के हिन्दी ,गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विषय से सम्बन्धित विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओ ने नवाचार का प्रयोग करते हुए पोस्टर, मोडल, फोटोग्राफ्स प्रस्तुत किए । विभिन्न विद्यालयों के लगभग 50 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । किशोरी मेला प्रभारी श्री मती पूर्ण पारीक ने बताया कि प्रारंभिक जोन प्रथम में गुडिया गुर्जर महात्मा गॉंधी विद्यालय नया जोरावरपुरा व जोन २ मे दीनदयाल एवं महेन्द्र प्रथम रहे। जोन 3 में अलिना बानो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा प्रथम रही। इसी प्रकार माध्यमिक जोन प्रथम में खुशी आकोदिया की टीम प्रथम रही। जोन 2 में अर्पिता टेलर प्रथम रही। जोन-3 में नविसा बानू प्रथम रही । इस अवसर पर विभिका विद्यालय के प्रभारी एवं स्थानीय विद्यालय का स्टाप मौजूद था । प्रधानाचार्या ने प्रतिभागियों व उपस्थित अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए बताया की किशोरी शैक्षिक उत्सव बालिकाओं के व्यवहारिक ज्ञान व बौद्धिक क्षमता को परखने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है जिससे किशोरी बालिकाओं की आत्मविश्वास व रचनात्मकता का विकास होता है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article