-->
सर्व हिन्दू समाज ने अवैध मदरसे व लाउडस्पीकर के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।

सर्व हिन्दू समाज ने अवैध मदरसे व लाउडस्पीकर के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सर्व हिन्दू समाज ने क्षेत्र में चल रहे अवैध मदरसे व  उन पर लगे लाउडस्पीकर के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी रोहित चौहान को सौंपा। बरसों में चल रहे विवादित अवैध मदरसे के उप्पर लगे लाउडस्पीकर से अजान के खिलाफ सर्व हिंदु समाज के लोग बड़ी संख्या में बावड़ी चौराहे एकत्रित होकर मुख्य बाजार से विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध प्रकट किया। ज्ञापन में कई ज्वलंत मुद्दे  शामिल करते हुए संगठन ने प्रशासन को अवगत करवाया । हिन्दू समाज के लोग व हिन्दू संगठनों के सैकड़ो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बावड़ी चौराये से रेली निकाल मुख्य बाजार से जय घोष लगाते हुए SDM कार्यालय पहुंचे, जहाँ पर  सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व कई वक्ताओं  ने अपना बात व पक्ष रख विरोध प्रकट किया तथा प्रशासन को 7 दिवस कि चेतावनी देते हुए सर्व हिंदु समाज ने कहा कि अगर तय समय मे समस्याओं का समाधान नही होता है तो हिंदु समाज उग्र आंदोलन करेगा ।  ज्ञापन देने वाले मे खंड संघ चालक नरेन्द्र केलानी, गौ सेवा प्रमुख गोविंद लोहार, बजरंग दल जिला संयोजक आशीष दाधीच, शिवनाथ सिंह राठौड़,  दिनेश राजपुरोहित, करतार सिंह राठौड़, इंद्रचंद चपलोत, बलवीर मेवाड़ा, हरिश शर्मा, गजेंद्र सिंह, मनोहर गर्ग, पिंटू वैष्णव, सुभाष गर्ग, रोहित चौधरी,गुड्डू भाई, सुनील तोशनीवाल, अक्षय चौधरी,एडवोकेट  प्रदीप रांका, विकास आचार्य, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, प्रवीण सहाडा, अधिवक्ता गण  सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article