मुस्लिम समाज ने नहीं निकाला बारावफात का जुलूस
मंगलवार, 17 सितंबर 2024
बिजौलियां।बिजौलियां में मुस्लिम समाज द्वारा बारावफात का जुलूस नहीं निकाला गया।समाज के हबीबुर्रहमान ने बताया कि कस्बे में साम्प्रदायिक सद्भाव और गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे इसलिए मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया गया और सिर्फ चुनिंदा व्यक्तियों द्वारा हजरत मंसूर अली बाबा की दरगाह पर चादर पेश की गई।
साथ ही बिजौलियां मुस्लिम समाज ने जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर हुई पत्थरबाजी की घटना की भी निंदा की।
विदित हैं कि सोमवार सुबह सर्व हिन्दू समाज द्वारा जहाजपुर की घटना के विरोध में तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन के दौरान कस्बे में चारभुजा मंदिर के बाहर से बारावफात का जुलूस निकालने का विरोध किया गया था।