कुंडिया कलां में गणपति को लगाया छप्पनभोग
सोमवार, 16 सितंबर 2024
शाहपुरा | शाहपुरा जिले के कुंडिया कलां में गणेश चतुर्थी से गणपति स्थापना करने के बाद सोमवार को छप्पन भोग लगाया गया।
इस अवसर पर देवनारायण मोहल्ला वालों ने पंडित जगदीश दाधीच के सानिध्य में छप्पन भोग का भोग लगाकर गणपति भगवान के महाआरती की। इस दौरान उपस्थित महिला पुरुषों ने गणपति बाबा मोरिया का जयकारा लगाकर प्रसाद वितरण किया ।