-->
प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू। 37 का हुआ पंजीकरण।

प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू। 37 का हुआ पंजीकरण।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर हुआ शुरू। स्वर्गीय श्रीमती लाड कंवर w/0  धनराज पंडवार विजयनगर के द्वारा  मुकेश, आशीष, अरविंद ,यश ,दीपक एवं एसडीएम  रोहित चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह  तथा मयूर मिल से विनोद मेहता द्वारा श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ   किया गया ! संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने 
 अपने उद्बोधन में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया और अपने शरीर को एक घंटा योग  व प्राणायाम द्वारा   जागरूक करना  एवं संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 37 मरीजों ने अपना इलाज डॉक्टर पार्थिव  अर्चना जोशी के निर्देशन में रजिस्ट्रेशन  करवा कर किया। इस अवसर पर श्रीमती चंदना चौधरी, वर्षा राठी, स्नेह लता ढाबरिया, रुचि नवाल , रमानवाल, सुनीताटेलर, डां.आकांक्षा शर्मा, सुगन जेसवानी ,    सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा ,  इंदर चंद टेलर, नंदलाल तोषनीवाल ,नूतन त्रिवेदी आदि उपस्थित थे तथा धनराज महेश्वरी ने शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में अपना सहयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने इस चिकित्सा पद्धति  के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया  तथा इन्होंने बताया कि स्वस्थ होना सबसे बड़ा सुख है पांच तत्वों के नजदीक रहेंगे उतना ही हमें आनंद मिलेगा जितना प्रकृति के साथ रहेंगे उतने ही अधिक स्वस्थ रहेंगे यह शिविर  26 सितंबर तक चलेगा इस शिविर में कब्ज मोटापा कमर का घुटनों का दर्द एवं एसिडिटी डायबिटीज ब्लड प्रेशर और अन्य जटिल बीमारियों का इलाज हेतु 37 मरीज ने रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना इलाज शुरू करवाया तथा संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा ने सेवा की भावना से जुड़ने पर जोर दिया अंत में गोपाल जागेटिया   व टी,सी, जैन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं अगला कैंप 17 अक्टूबर को आरएसडब्ल्यूएम मयूर मिल द्वारा आयोजित होगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article