-->
वर्षों बाद खारी नदी में आये तेज पानी के बहाव से क्षेत्र में खुशी का माहौल, शहरवासियों ने 250 मी. की चुनरी औढाई व पूजा अर्चना की।

वर्षों बाद खारी नदी में आये तेज पानी के बहाव से क्षेत्र में खुशी का माहौल, शहरवासियों ने 250 मी. की चुनरी औढाई व पूजा अर्चना की।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में कई वर्षों बाद खारी नदी आने पर किसानों व आमजन में खुशी की लहर है। आसींद दांतडा बांध भर जाने के बाद खारी नदी में पानी आने व जालिया बांध से आगे जहाँ, जहाँ से नदी गुजरती है, वहाँ के ग्रामीणों ने नदी की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर चुनरी औढाई गयी।

नदी में पानी के तेज वेग से जगह जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई एवं कई गांवों का आपस में सम्पर्क टूट गया। बिजयनगर गुलाबपुरा के बीच रास्ते पर खारी नदी में प्रशासन ने बेरीकेट लगाकर बंद कर दिया, जिससे कोई हादसा न हो। बिजयनगर गुलाबपुरा शहरवासी नदी को देखने के लिए सैकड़ों लोग खारी नदी तट पहुंचे। सुबह पूर्व पालिका चेयरमैन ने खारी नदी में पहुँच कर पूजा अर्चना की एंव चुनरी औढाई। वही शाम को क्षेत्र के सर्व हिन्दू समाज व शहरवासियों ने 250 मीटर की चुनरी श्री राम मन्दिर से गाजेबाजे के साथ खारी नदी पहुंचे, जहाँ नदी की पूजा अर्चना कर चुनरी औढाई गयी।

 इस दौरान पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, मधुसूदन पारिक, थानाधिकारी पूरण मल मीणा, एएसआई सूंडाराम, एडवोकेट विजय प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार रांका, इन्दरचंद टेलर, कमल शर्मा, रामकुमार चौधरी, सम्पत व्यास,महावीर जागीड़, महेन्द्र सिंह, किशोर राजपाल, धीरेन्द्र नागर, हरिश शर्मा, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, हीरा लाल गुर्जर, सुभाष जोशी, शिव सिंह राठौड़, राजू भावना, सोमेश्वर पांडे, विकास मेवाडा, विकास पारीक, सहित सैकड़ों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे। 
इसी तरह हुरड़ा ग्राम में भी सरपंच सायरी देवी जाट के सानिध्य में ग्रामीणों ने खारी नदी में पहुँच कर पूजा अर्चना कर चुनरी औढाई गयी, इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों मौजूद थे। वही खारी का लाम्बा व पार्टियों का खेड़ा की सड़क खारी नदी के तेज बहाव से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व दोनों गांवों का सम्पर्क टूट गया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article