-->
महावीर इंटरनेशनल मरु देवी  क्लब द्वारा 1000 कॉपियां वितरित

महावीर इंटरनेशनल मरु देवी  क्लब द्वारा 1000 कॉपियां वितरित

गुलाबपुरा | श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु 1000 कॉपियां क्लब द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु वितरित की गई ।
क्लब अध्यक्ष चांद देवी पीपाड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा हर संभव छात्र-छात्राओं के अध्ययन हेतु मदद की जाएगी । आगे भी यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी तो हर संभव प्रयास किया जाएगा।
 प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण अग्रवाल ने क्लब के सभी  महिला सदस्यों का स्वागत किया गया।
 क्लब सदस्यों द्वारा विद्यालय की प्रार्थना एवं गतिविधियों को देखा और प्रशंसा की गई इस मौके पर क्लब सदस्य प्रियंका चौधरी, विमला देवी नाहर, शशि कोठारी, इंदिरा मेडतवाल, निर्मला ध॑मानी, संगीता बाबेल, ज्योति कांकरिया, रेणु चौधरी, सपना चौधरी, पुष्पा देवी काकरिया आदि मौजूद थी।
 वरिष्ठ शिक्षक श्रीमान लाल साहब सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article