अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा ने गुलाबपुरा उप कारागृह का किया निरीक्षण व न्यायालय में मीटिंग ली।
मंगलवार, 20 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा विशाल भार्गव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा) ने उपकारागृह गुलाबपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, स्वच्छता आदि का जायजा लिया गया व बंदियों के मुकदमें संबधी समस्याओं , चिकित्सा संबंधी समस्या एवम् अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली । साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया। निरीक्षण के दौरान जेल प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सहायक मनोज व्यास, तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी,पीएलवी किशोर राजपाल, राजेंद्र जोशी, पैनल अधिवक्ता कुदरत अली, एवम् जेल कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इसके बाद न्यायालय गुलाबपुरा में मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल भार्गव (ए. डी. जे. भीलवाड़ा) ने की। मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ए.सी.जे.एम. गुलाबपुरा) पुलकित शर्मा, वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज व्यास तथा बार काउंसलिंग अध्यक्ष विश्व दीपक सिंह, उपाध्यक्ष व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। मीटिंग में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 28.09.2024 के बारे में चर्चा की गई। लोक अदालत द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण करने के बारे में चर्चा की गई।