-->
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, भव्य शोभायात्रा, झांकीया एवं शानदार सांस्कृतिक, धार्मिक प्रस्तुतियां को देखने उमड़ पड़ा जन सैलाब।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया, भव्य शोभायात्रा, झांकीया एवं शानदार सांस्कृतिक, धार्मिक प्रस्तुतियां को देखने उमड़ पड़ा जन सैलाब।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्री केशव माधव समिति के तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी  श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को शोभायात्रा श्री राम मंदिर से गाजेबाजे, झांकीया के साथ शुरू होगी,  जिसमे सांवरिया सेठ,बाहुबली शंकर,पंचमुखी हनुमान,वानर सेना साथ चलेगी व
4 बग्गियों में बाके बिहारी,राधा,अयोध्या के राम लला बाल स्वरूप की झांकिया भी साथ चलेंगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड महाराणा प्रताप सर्किल पहुंची, इस दौरान इन्द्रदेव ने भी व्यवधान पैदा कर बारिश रुक रुक कर रिमझिम की परन्तु लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। महाराणा प्रताप सर्कल बस स्टैंड पर स्थायी झांकियो में स्टेच्यू झांकी,शेषनाग पर विष्णु जी,माता लक्ष्मी,कालिया मर्दन,जेल में वासुदेव व देवकी,गोवर्धन पर्वत,वराह अवतार,वासुदेव की टोकरी में श्री कृष्ण,झांकियां सजाई गयी। कार्यक्रम में निम्बार्क आश्रम के श्री मोहन शरण जी महाराज, विधायक जब्बर सिंह सांखला, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश,  प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, चेतन पेशवानी,  भाजपा जिला मंत्री अमर सिंह चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़, शहर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, सहित मौजूद थे। कार्यक्रम में नरसिंह अवतार व भक्त प्रह्लाद, काली माता,कृष्ण रासलीला,  मटकी फोड़ व भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सहित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कौमुदी घोष संचलन भी निकाला गया, खंड प्रचारक नरेंद्र कैलानी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था, पुलिस अधिकारी नजर बनाये हुए थे। 

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article