-->
विधायक सांखला ने बिजयनगर श्री नाथ हाॅस्पिटल का अवलोकन किया।

विधायक सांखला ने बिजयनगर श्री नाथ हाॅस्पिटल का अवलोकन किया।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  आसींद- हुरड़ा के लोकप्रिय विधायक जब्बरसिंह सांखला ने श्रीनाथ हॉस्पिटल बिजयनगर का अवलोकन कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूँछी। इससे पूर्व हॉस्पिटल आगमन पर श्रीनाथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ ए पी माथुर के सानिध्य में हॉस्पिटल में  स्वागत किया गया। 
डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा ने विधायक सांखला को हॉस्पिटल में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं एवम संचालित विभागों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र का एकमात्र 100 बेड का हॉस्पिटल हैं जिसमे जननी सुरक्षा योजना,मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना,टीपीए इंसोरेंस  सहित योजनाओं का लाभ मरीजो को मिल रहा है। विधायक सांखला ने कहा कि अजमेर,भीलवाड़ा,ब्यावर की दूरी को देखते हुए इस क्षेत्र में ऐसा हॉस्पिटल अति आवश्यक था, एवं  इस क्षेत्र में अत्याधुनिक हॉस्पिटल बनाने से क्षेत्र की जनता को इमरजेंसी सहित सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं, इसके लिए हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजय शर्मा धन्यवाद एवं आभार जताया। विधायक सांखला के साथ आये भाजपा ग्रामीण मण्डल हुरड़ा अध्यक्ष हनुवंतसिंह राठौड़,आसीन्द नगरपालिका वाइस चेयरमैन विक्रमसिंह चुंडावत,सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत,सरपंच हेमराज जाट  सहित अतिथियों का भी स्वागत किया गया। 
इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर डॉ शर्मा के पिता किशनचंद शर्मा (पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी),सीईओ डॉ आशीष कुमावत,डॉ बोर्डि पंचोली,नर्सिंग ऑफिसर विजयसिंह पंवार,पवन जोशी,विजय साहू सहित हॉस्पिटल के स्टॉफ मौजूद था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article