भाई बहन के प्रेम प्यार के प्रतिक रक्षाबन्धन के त्यौहार पर बाजारों में दुकानों पर खरीददारों की लगी भीड़।
रविवार, 18 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में बहन भाई के प्रेम प्यार का प्रतीक रक्षाबन्धन के त्यौहार के अवसर पर बाजारों में विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखने को मिली। शहर के मेन बाजार, टीकम चौराहे पर राखीयो की दुकानें व मिठाई की दूकानों पर खरीदने वालों की भीड़ देखी गई
। सोमवार को रक्षाबन्धन का त्यौहार है, इसलिए महिलाओं द्वारा एक दिन पहले ही राखीयो व मिठाई खरीदने के लिए दुकानों पर पहुँचती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार रक्षाबन्धन पर बहनों द्वारा अपने भाईयों की कलाई मे रक्षासूत्र सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे बाद शुभ मुहूर्त में बांधेगी।