भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली।
बुधवार, 14 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल हुरडा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंडल स्तरीय तिंरगा यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत हुरडा में किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने नारे लगाते हुए ग्राम पंचायत हुरडा के बस स्टैंड से शुरू कर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस बस स्टैंड पर समापन हुआ। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भैरू लाल पाराशर , जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी , हुरडा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट , फलामादा सरपंच महिपाल सिंह , कोटड़ी सरपंच हगामी लाल गुर्जर , सरपंच गढवालो का खेड़ा हेमराज चौधरी , मंडल महामंत्री दीपक सैन , कालू राम भांबी , राकेश कोठारी , उपाध्यक्ष भागचंद गुंजल , पंचायत समिति सदस्य मिश्री लाल बलाई , गणेश देवासी , लड्डू बन्ना रूपाहेली , सत्यनारायण शर्मा , गजराज जाट , महावीर झवर , चंद्र शेखर मेवाड़ा , बालू राम माली , रघुवीर दमामी , सोहन बलाई , मिश्री लाल जाट , मनोज खटीक , राहुल जाट सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।