सिंध स्मृति एवं विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा भारतीय सिंधु सभा द्वारा सिंध स्मृति एवं विभाजन विभीषिका दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभा के जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, कार्यक्रम सर्व प्रथम मंच आसीन अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन किया। बाद में गुलाबराय मीरचंदानी, वीरुमल पुरसानी, ढालुमल सोनी, सुगनामल कलवानी ने संबोधित कर अखंड भारत एवं सिंध से पलायन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लक्ष्मण लालवानी एवं किशोर कृपलानी ने संगठन गीत गाए। इस अवसर पर विभाजन के दौरान सिंध से पलायन पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। अंत में भारत माता की आरती एवं पुष्पांजलि की गई। मंच संचालन ओम प्रकाश गुलाबानी ने किया। कार्यक्रम में लालचंद नथरानी, परमानंद गुरनानी, परमनन्द तनवानी, हीरालाल गुरनानी, गंगाराम पेशवानी, पुरशोत्तम परियानी, लक्ष्मण सभनानी, हरीश सखरानी, गुलशन वीधानी, धीरज पेशवानी, कमल वेशनानी, राजेश माखीजा, प्रकाश सामतानी, सतीश शर्मा, राजकुमार टहलयानी, हीरालाल गुरनानी, नवीन मानवानी, खेमचंद कांजानी, उधवदास भगत, इन्दिरा गांधी, दीपा मानवानी आदि उपस्थित थे।