भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक।
बुधवार, 28 अगस्त 2024
बिजयनगर(रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने जिला एवं नगर पदाधिकारियों की बैठक ली। जानकारी देते नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि बैठक में आगामी 7-8 सितम्बर को होने वाली प्रदेश कार्यकारणी बैठक एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि बैठक में प्रदेश के भाषा एवं साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहानी ने NCPCL द्वारा आयोजित सिन्धी भाषा की विभिन्न परिक्षओं के शिक्षा मित्रों की बैठक ली एवं उन्हें नये नियमों के अनुसार ही कक्षाओं को चलाने के लिए लिए जानकारी दी। बैठक में कुछ नये शिक्षा मित्रों को भी जोड़ा गया। सभा के प्रदेश संरक्षक सेवानिव्रत DSP विष्णुदेव सामतानी ने महिला सुरक्षा के बारे में समझाया।बैठक में वीरुमल पुरसानी, परमानंद गुरनानी ओमप्रकाश गुलाबानी ने भी विचार रखे।
अन्त में भगवानदास नथरानी सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परमानन्द तनवानी, नरेंद्र रामचन्दानी, ढालूमल सोनी, लक्ष्मण सभनानी, गंगाराम पेशवानी, धीरज पेश्वानी, लक्ष्मण लालवानी, नवीन मानवानी, NCPCL की सभी शिक्षा मित्र, शिक्षिकाएं आदि मौजूद थी।