राजनगर मदरसा मे जश्ने योमे आजादी गाया रौमी तराना पीपाडा़ ने फहराया झंडा।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मदरसा हनाफियां अंजुमन इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय केकड़ी चौराहा राज नगर में गुरुवार को 78 वां जश्ने
योमे आजादी जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी की सदारत मे नगर विकास समिति महामंत्री चतर सिंह पीपाड़ा ध्वजारोहण किया। बच्चों द्वारा कौमी तराना प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मदरसा सदर मोहम्मद दाऊद कुरैशी, मजदूर यूनियन सदर पीर मोहम्मद देशवाली, जमाते इस्लामी प्रमुख हाजी हाकीम अली खान कायमखानी, सेक्रेटरी शंभू खान पठान सहित अतिथि एवं समाज जन मौजुद थे।