बहन भाई के प्यार, प्रेम के प्रतीक रक्षाबन्धन का त्यौहार परम्परागत रूप से मनाया गया।
सोमवार, 19 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में बहन भाई के प्रेम प्यार का प्रतीक रक्षाबन्धन का त्यौहार परम्परागत रूप से मनाया गया। सोमवार को रक्षाबन्धन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधे, वही भाईयों ने अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लिया एवं उपहार फलस्वरूप भेट दी। त्यौहार के अवसर पर बाजारों में विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ देखने को मिली। शहर के मेन बाजार, टीकम चौराहे पर राखीयो की दुकानें व मिठाई की दूकानों पर खरीदने वालों की भीड़ देखी गई। इस बार रक्षाबन्धन पर सुबह भद्रा होने से दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में बहनों द्वारा अपने भाईयों की कलाई मे रक्षासूत्र बांध कर मुंह मिठा करवा कर भाई की लम्बी उम्र की कामनाएं की वही राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी रोडवेज बसों में किराये की छूट होने से बसों में महिला यात्रियों की भीड़ देखी गई।