शाहपुरा में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चतुर्वेदी की जयंती पर पौधारोपण
रविवार, 4 अगस्त 2024
शाहपुरा पेसवानी | भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ ललित किशोर चतुर्वेदी की* जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया डॉ लोकेश चतुर्वेदी जी के निर्देश पर पूर्व नगर मंत्री भाजपा गोविंद प्रजापत की अगुवाई में कलिंजरी गेट पर सत्यनारायण भगवान की बगीची परिसर औषधीयो के पौधे रोप कर डॉ चतुर्वेदी को याद किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक गोविंद प्रजापत इस अवसर पर पार्षद लालाराम जी नायक नरेंद्र गुर्जर हंसराज आचार्य विक्रम कालू लाल सेन हेमराज रेगर आदि मौजूद रहे