चित्तौड़गढ़: रोजगार सहायता शिविर आज
बुधवार, 28 अगस्त 2024
1300 रिक्तियों पर युवाओं को रोजगार का प्रारंभिक अवसर मिलेगा
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 28 अगस्त 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। जिसकी आवश्यक तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह ने बताया कि शिविर में 1300 रिक्तियों के लिए लगभग 20 नियोजकों की सहमति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस. सीआई, उदयपुर, जी 4 एस, गुरुग्राम, एलएंडटी, गुना, जुबीलेंट फर्टिलाइजर, नितिन स्पिनर्स बेगूं, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, एलएंडटी, अहमदाबाद, गनोगय टैक्स इंडिया लि. गंगरार, आईपीई ग्लोबल जयपुर, एल्कोन बान्सू वायरिंग सिस्टम, गिवाडी, संगम इंडिया लिमिटेड, भीलवाड़ा, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा. लि., बेंगलुरु, रेनाटस वेलनेस प्रा.लि., महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, जयपुर (मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा), अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा. लि., उदयपुर, सी. के. मोटर्स, चित्तौडगढ, वी गीत ऑटो कम्पोनेंट प्रा.लि., अहमदाबाद इत्यादि द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुरक्षा प्रहरी, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, अकुशलकर्मकार एवं आईटीआई तकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, ऑटोमोबाइल, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए लगभग 1300 रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता 8वीं पास, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, सभी व्यवसाय में आईटीआई पास, डिप्लोमा/बीटेक इत्यादि इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज, पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड/मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी के लिए लागू) इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमे साथ लावें।