-->
रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए बाबा रामदेव भंडारे का हुआ शुभारंभ।

रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए बाबा रामदेव भंडारे का हुआ शुभारंभ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बस स्टैंड पर बाबा रामदेव कमेटी के तत्वावधान में मेवाड़ टैक्सी ड्राइवर यूनियन के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बाबा रामदेव जी के पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल पान भोजन हेतु निशुल्क भंडारे का शुभारंभ किया गया। बाबा   रामदेव भंडारे का शुभारंभ मंगलवार शाम को गुलाब बाबा की धूणी महाराज श्री लादूनाथ जी व पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या सहित ने फीता काट किया। बाबा रामदेव कमेटी के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने बताया कि उक्त निशुल्क भंडारा विगत कई वर्षों से लगाया जा रहा है, जिसमें बाबा रामदेव जी रुणीचा पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान, भोजन, ठहरने की व्यवस्था की जाती है। इससे पहले गुलाब बाबा की धूणी से श्री बाबा रामदेव जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई गाजेबाजे के साथ बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान किसान नेता हीरा लाल गुर्जर, मेवाड़ टैक्सी ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष दीपक टेलर, किरण सिंह, ओमप्रकाश, सुनिल, सहित यूनियन सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article