संजयनगर रोड़ स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, शोभायात्रा निकाली।
शुक्रवार, 30 अगस्त 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय संजयनगर रोड़ पर स्थित श्री सिद्धेश्वर सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में शुक्रवार को शिव प्राण प्रतिष्ठा में प्रथम दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व यज्ञ संपन्न करवाया गया, जिसमें सभी जोड़ों सहित ने 51 कलशो के साथ गाजेबाजे से शोभा यात्रा निकाली गई एवं उसके बाद मंडप पूजा यज्ञ करवाया गया है। आचार्य चंद्रप्रकाश दाधीच ,संजय दाधीच, कुलदीप दाधीच मोहित दाधीच हर्ष दाधीच द्वारा सभी धार्मिक कार्यक्रम व पूजा अर्चना करवाई गयी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गोपाल सिंह राठौड़, शिव प्रकाश सोनी, महावीर प्रसाद सिसोदिया, रविकांत शर्मा, राजेंद्र राजकुमार वैष्णव , बनवारी लाल शर्मा, मुकेश कुमार टेलर सहित सैकड़ों भक्तो, श्रदालुओं ने भाग लिया । शनिवार प्रदोष दिन में अभिजीत मुहूर्त में शिव परिवार की मूर्ति प्रतिष्ठा की जाएगी।