जय गोपाल भवन में बनाई झांकिया, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
फूलियाकलां | फूलियाकलां कस्बे के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। कस्बे में आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के तत्वावधान में नन्हे मुन्हे बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूप की झांकिया बनाकर जुलूस निकाला गया।
वहीं शाम को जय गोपाल भवन में भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सजीव चित्रण, कृष्ण जन्म, कंश दरबार, माखन चोर, कृष्ण सुदामा मिलन, हरिणाकश्यप वध, जल विहार, खाटू श्याम दरबार सहित विभिन्न झांकियों को बनाया गया।
जानकारी देते हुए आवेश पटवा ने बताया कि केकड़ी मार्ग पर मुकेश तोषनीवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी के निर्देशन मे हर वर्ष की भांति इस बार भी झांकिया सजाई गई। झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूप देखने हजारों की संख्या मे ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान अपना घर आश्रम से पधारे राज भाई और स्नेक रेस्क्यू टीम से दीपिका का जय गोपाल परिवार एवं टीम भगत सिंह आर्मी ने दुपट्टा पहना कर स्वागत सत्कार किया।
रात्री में कस्बे के श्रीराम चौक (गढ़ का चौक) परिसर में हर वर्ष की भांति मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।