-->
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांवलियाजी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांवलियाजी में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त



अति. जिला कलक्टर रावतभाटा  समग्र प्रभारी नियुक्त

चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीसांवलियाजी मन्दिर मण्डफिया एवं क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, आयोजन, गतिविधियों आदि पर प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए विनोद मल्होत्रा, अति. जिला कलक्टर रावतभाटा को समग्र प्रभारी नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार विजयेश कुमार पण्ड्या उपखण्ड मजिस्ट्रेट, भदेसर को मेला मजिस्ट्रेट तथा हेमन्त कुमार मीणा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट भदेसर को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, आयोजनों तथा गतिविधियों के दौरान आवश्यक स्वीकृति जारी किये जाने हेतु विजयेश कुमार पण्ड्या, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भदेसर को सक्षम प्राधिकारी तथा नियंत्रण कक्ष हेतु हर्षित शर्मा तहसीलदार निर्वाचन कार्यालय, जिला कलक्टर, चित्तौड़गढ़ को प्रभारी, नियंत्रण कक्ष नियुक्त किया गया है।

उक्त आदेश की निरन्तरता में आगामी दिनांक 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीसांवलियाजी मन्दिर मण्डफिया एवं क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से भादसोडा चौराहा से मीरा सर्कल तक सम्पूर्ण मार्ग एवं आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु गोविन्द सिंह, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, राशमी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा गजराज मीना, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, बस्सी को  सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। श्री सांवलियाजी मन्दिर के सम्पूर्ण बाहरी क्षेत्र एवं ग्राम मण्डफिया के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु ईश्वर लाल खटीक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट डूंगला को
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री सांवलियाजी मन्दिर के सम्पूर्ण भीतरी क्षेत्र हेतु हेमन्त कुमार मीणा, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, भदेसर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। साथ ही, भजन संध्या स्थल, मंडफिया और अन्य कार्यक्रम स्थल हेतु महिपाल कलाल तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ को  ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

उक्तानुसार नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, आयोजन, गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखा जाना सुनिश्चित करेंगें। किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करते हुए सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं  विनोद मल्होत्रा, अति. जिला कलक्टर रावतभाटा को दी जाना सुनिश्चित करेंगें।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article