श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शहर में धूमधाम से मनाया जायेगा, विविध भव्य आयोजन होंगे।
रविवार, 25 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्री केशव माधव समिति के तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव गुलाबपुरा शहर की जनता के जन सहयोग से बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर दोपहर 3 बजे शोभायात्रा श्री राम मंदिर से गाजेबाजे, झांकीया के साथ शुरू होगी, जिसमे सांवरिया सेठ,बाहुबली शंकर,पंचमुखी हनुमान,वानर सेना साथ चलेगी व
4 बग्गियों में बाके बिहारी,राधा,अयोध्या के राम लला बाल स्वरूप की झांकिया भी साथ चलेंगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड महाराणा प्रताप सर्किल पहुंचेगी।
सांय 6 बजे से महाराणा प्रताप सर्कल बस स्टैंड पर स्थायी झांकियो में स्टेच्यू झांकी,शेषनाग पर विष्णु जी,माता लक्ष्मी,कालिया मर्दन,जेल में वासुदेव व देवकी,गोवर्धन पर्वत,वराह अवतार,वासुदेव की टोकरी में श्री कृष्ण,झांकियो का लाइव कार्यक्रम होगा।
श्री गणेश मंदिर पर स्टेज कार्यक्रम में नरसिंह अवतार व भक्त प्रह्लाद, काली माता,कृष्ण रासलीला,मटकी फोड़ व अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजन को लेकर कर
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, श्री केशव माधव समिति, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता तैयारीयो में लगे हुए हैं।