श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का शुभारंभ।
शुक्रवार, 23 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर हाई ग्रीन कार्बन लिमिटेड रूपाहेली के निर्देशक निर्मल भाई, कृष्ण भाई सुथरिया द्वारा गोबर से जलाऊ ईंधन गौ काष्ट बनाने की मशीन उपचार केंद्र को सप्रेम भेंट की गई l इस मशीन से बनने वाली गोकास्ट लकड़ी दाह संस्कार हेतु , होलिका दहन में तथा अन्य जगह सामान्य लकड़ी के विकल्प के रूप में प्रयुक्त होती है जिससे वृक्षों की कटाई पर अंकुश लगेगा l वृक्षों का जैव श्रृंखला में क्या महत्व है इस से हम सब भली भांति परिचित है, इस भाव को देखते हुए जलाऊ लकड़ी ईंधन के विकल्प के रूप में उपचार केंद्र परिसर में गौ काष्ठ मशीन लगवाई गई l विदित रहे इस प्रकार की मशीन आस पास के क्षेत्र में सबसे पहले श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में शुरू की गई। साथ ही दिनेश कुमार सहायक अभियंता के जन्म दिवस के उपलक्ष पर गौ माता को लपसी खिलाकर , उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l इस दौरान श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा की टीम और नगर के प्रमुख जन उपस्थित रहे। गुलाबपुरा एवं आसपास के क्षेत्र में बीमार रुग्ण दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के उपचार के लिए श्री माधव गौ उपचार केंद्र सर्व समाज के सहयोग से कार्यरत है l संपूर्ण गुलाबपुरा नगर के वासियों द्वारा अपने विभिन्न मांगलिक एवं अन्य पारिवारिक उत्सव कार्यक्रमों के अवसर पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पहुंचकर गौ माता के सहयोग हेतु लापसी, हरा चारा एवं अन्य आवश्यक सहयोग समय समय किया जाता है इस मौके पर संपत सुराणा ने उपचार केंद्र को 21 तगारियों के सहयोग की भी घोषणा की।