-->
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होगा भव्य मटका फोड़ सहित विविध कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा निकलेगा पथ संचलन।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होगा भव्य मटका फोड़ सहित विविध कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा निकलेगा पथ संचलन।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं केशव माधव उत्सव समिति, गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन की तैयारी में जुट चुका है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा कार्यक्रम की तैयारी को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा अलग-अलग विषयों पर लगातार बैठके ली जा रही है । बैठकों मे कार्यकारिणी विस्तार एवं विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में समाज बंधुओ को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है । संगठन एवं समिति ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम अपने उच्चतम स्तर पर होगा । इस वर्ष समिति द्वारा स्थाई झांकीयो का भी प्रबंध किया जा रहा है।  जिसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन होगा । कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री राम मंदिर से  शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महाराणा प्रताप सर्कल रोडवेज बस स्टैंड  पहुंचेगी । तत्पश्चात सांय महाराणा प्रताप सर्कल पर भव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां होगी व विश्व हिन्दु परिषद के मंचासीन अतिथियों का उद्बोधन होगा एवं सबसे आकर्षक कार्यक्रम दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता होगी। साथ ही चौराहे पर मेला प्रदर्शनी एवं इस वर्ष विशेष व अद्भुत स्थाई झाकियों का प्रदर्शन भी रहेगा। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कौमुदी घोष संचलन भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।  कार्यक्रम में निंबार्क आश्रम के महंतश्री श्री श्री 108 मोहन शरण जी शास्त्री जी महाराज का सानिध्य मिलेगा एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह जी नागदा का आतिथ्य प्राप्त होगा। विश्व हिंदू परिषद श्री कृष्ण जन्माष्टमी को अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मनाता है।  इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद का सष्टी पूर्ति वर्ष भी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article