रक्षाबंधन के पावन पर्व पर वीरांगना बहनों का राज्य सरकार की ओर से हुआ सम्मान
सोमवार, 19 अगस्त 2024
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया / रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शहिद वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के तहत वीरांगनाओं के घर पहुंच कर उनका सम्मान किया गया इस दौरान कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, राशमी उपखण्ड अधिकारी गोविन्द सिंह भदेसर उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पंड्या भदेसर विकास अधिकारी अनिल कुमार टेलर चित्तौड़गढ़ तहसीलदार महावीर सिंह भदेसर प्रधान सुशीला कंवर चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर चित्तौड़गढ़ एवं उपस्थित अतिथियों के सानिध्य में राशमी के मात्रकडिया से कल्ला देवी पत्नी शहीद जगदीश वैष्णव, भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह नगर के शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी श्रीमती लीला कंवर ,शहीद चंदन सिंह की पत्नी श्रीमती मान कुंवर एवम शहीद लादू लाल की पत्नी श्रीमती सुरभी शर्मा को राज्य सरकार के आदेश के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा भेजा गया पत्र पढ़कर सुना कर प्रदान किया गया एवं मिठाई प्रदान की गई तथा सम्मान स्वरूप उन्हें 2100 रुपए व साल ओढाई गई एवं श्रीफल भेंट किया चित्तौड़ प्रधान श्रीमती देवेंद्र कंवर , वीणा दशोरा , नगर अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा सुखवाल , मीडिया प्रभारी श्रीमती विदुषी बिल्लू अलका चतुर्वेदी