गुलाबपुरा उप कारागृह के जेलर शर्मा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मिल राष्ट्रपति पदक।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उप कारागृह के जेलर ओमप्रकाश शर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। जेल मुख्य प्रहरी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा जेल व बंदियों से संबंधित कार्य में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रपति का सुधारात्मक सेवा पदक स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक राजस्थान कारागार विभाग जयपुर के डीजी जेल राजेश निर्वाण व एडीजी रुपेन्द्र सिंह के द्वारा राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया। राष्ट्रपति पदक प्राप्त कर गुलाबपुरा पहुंचने पर जेल स्टाफ ने शर्मा का स्वागत किया।