क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
गुरुवार, 15 अगस्त 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षौल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री गांधी विद्यालय प्रागंण में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने ध्वजारोहण कर मार्चफास्ट की सलामी ली। समारोह में एसडीएम रोहित चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य के लिए छात्र छात्राओं, कर्मचारियों, समाजसेवी, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के बच्चों ने देश भक्ति के ओतप्रोत शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी समुंदर सिंह, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, तहसीलदार रणवीर सिंह, पालिका ईओ नीलू गुर्जर, थानाधिकारी पूरण मल मीणा, गांधी शिक्षण समिति मैनेजर महावीर लढा, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान, प्रतिनिधि, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, शहरवासी एंव हजारों की संख्या में छात्र छात्राऐ मौजूद थे। कार्यक्रम में खारी का लाम्बा सरपंच दिव्या सिंह राठौड़ व हुरड़ा सरपंच शायरी देवी जाट को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं व शहरी महिलाओं में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बाजी मारी कर विजेता बनी। इसी तरह विभिन्न गांवों में भी राजकीय विद्यालयों में संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।