-->
शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया एवं घोष वादन का आकर्षित प्रर्दशन किया।

शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोष पथ संचलन निकाला गया एवं घोष वादन का आकर्षित प्रर्दशन किया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के घेाषवकों ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर में कौमुदी घोष पथ संचलन निकाला एंव बस स्टैंड पर घोष वादन का आकर्षित प्रदर्शन किया जिसमें वेणु, आणक, श्रृंग, शंख,ताल वाद्य यंत्रो के वादन पर घोष की विभिन्न रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया! घोष प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगीतज्ञ नीरज तिवारी ने  संगीत को वर्तमान के समय में शांति का आधार बताते हुए श्री कृष्ण के जीवन को संगीत और नृत्य कला का संगम का दर्शन कहा। मुख्य वक्ता चित्तोड़ प्रांत  सह कुटुंब सयोंजक सूर्यप्रकाश ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगो की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या करके आदर्श हिन्दू परिवार का महत्व बताते हुए स्वदेशी विषयो पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी ! खंड संचालक नरेंद्र कैलानी ने समाजजनों और प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया! कौमुदी घोष संचलन बस स्टैंड से भीलवाड़ा रोड से सब्जी मंडी होकर बावड़ी चौराहे होकर वीर सावरकर चौराहे पर घोष संचालन का समापन हुआ! नगर के विभिन्न स्थानों व चौराहे पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा और भारत मां के जयकारे के साथ कौमुदी घोष पथ संचलन  का स्वागत किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article