जिला प्रभारी सचिव ने धनोप माता मंदिर में किये दर्शन | Dhanop Mata
सोमवार, 8 जुलाई 2024
फूलियाकलां | शाहपुरा जिला प्रभारी सचिव आईएएस जितेन्द्र कुमार सोनी सोमवार सुबह धनोप माता मंदिर मंदिर पहुंचे। सोनी ने धनोप माताजी मंदिर के माता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात धनोप ग्राम पंचायत में आयोजित वृक्षारोपण महाभियान 2024 के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, विकास अधिकारी चूनाराम विश्नोई, सरपंच रिंकू देवी वैष्णव, उपसरपंच सत्येंद्र सिंह राणावत सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।