आगामी सितम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने किया पोस्टर विमोचन।
सोमवार, 8 जुलाई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में भारतीय सिन्धू सभा न्यास, राजस्थान की ओर से आगामी 8 सितम्बर 2024 को राज्य स्तरीय सिन्धी युवक-युवती परिचय सम्मेलन गीता भवन जयपुर में आयोजित किया जायेगा। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि, सम्मेलन के प्रचार प्रसार हेतु महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, साई हनुमान राम, साई स्वरूप दास, हीरा लाल गुरनानी, परमानन्द गुरनानी, परमानन्द तनवानी, भगवान नथरानी, ओम गुलाबानी, किशोर कृपलानी नरेन्द्र रामचंदानी द्वारा हरी शेवा उदासीन सनातन आश्रम, भीलवाड़ा में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्वामी हंसराम जी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से फर्जी मैरिज ब्यूरो, एवम् दलालों से मुक्ति मिलेगी तथा रिश्तों में पारदर्शिता रहेगी।इस अवसर पर ईश्वर कोडवानी, पुरषोत्तम परियाणी, धीरज पेशवानी, बलराम किशनानी, दीपक खुबवानी, राजकुमार खुशलानी, दौलतराम, सामतानी, नाका रामसिंगानी, आसनदास लिमानी आदि उपस्थित थे।
संतो के मार्गदर्शन में होगा आयोजन
सम्मेलन का आयोजन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरी शेवा उदासीन सनातन आश्रम, भीलवाडा व प्रेम प्रकाश आश्रम श्री अमरापुर स्थान जयपुर के मण्डलाचार्य स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के साथ संतो महात्माओं के मार्गदर्शन व आर्शीवचन से आयोजन किया जायेगा। अलग वर्गों में पंजीयन व परिचय करवाया जायेगा, जिसमें उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, मध्यम आय वर्ग, तलाकशुदा, विधवा, विदूर सहित अलग-अलग वर्गों में पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन के पश्चात् रंगीन स्मारिका का भी प्रकाशन करवाया जाएगा।सम्मेलन को सफल बनाने के लिये प्रदेश पदाधिकारियों व संभाग प्रभारियों द्वारा जिलों व तहसीलों में प्रवास कर चर्चा की जायेगी जिससे अधिक संख्या में युवाओं का जुडाव हो।