भारतीय जैन संगठना द्वारा गौशाला में की गौसेवा, किया पौधारोपण।
रविवार, 28 जुलाई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारतीय जैन संगठना द्वारा गुलाबपुरा गोपाल गौशाला में गायों को लापसी एवं चारा खिलाकर संगठन के भामाशाह अनिल जैन की तरफ से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए तथा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बीजीएस के अध्यक्ष संपत काठेड़, सचिव अनिल नाबेड़ा ,गौशाला के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह संचेती ,मंत्री धर्मी चंद कावड़िया, कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी ,लायंस क्लब के निवर्तमान जोन अध्यक्ष देवेंद्र राका , श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रतनलाल चोरडिया, मंत्री लक्ष्मी लाल धमानी, भामाशाह अनिल जैन ,भंवर सिंह मेहता का गौशाला प्रबंध समिति द्वारा साल ओढाकर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन एडवोकेट प्रदीप रांका, प्रांत पदाधिकारी दिलीप तलेसरा बीजीएस के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र बोरडिया, पूर्व मंत्री नौरत भंडारी, एडवोकेट राजेश मेहता, मनोज कावड़िया ,दिलीप चौरडिया ,मिलाप चंद चपलोत ,अनिल मेहता ,निर्मल डोसी, राजेंद्र लोढ़ा, टी सी जैन, महेंद्र गोधा ,नौरत मल भटेवडा,सुनील लोढ़ा सहित सैकड़ो महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित थे, महिला सदस्यों का संगठन की ओर से श्रीमती अंजू रांका, श्रीमती शोभा मेहता, श्रीमती आशा चोरडिया, श्रीमती सुनीता कावड़िया ने स्वागत किया इस अवसर पर सभी सदस्यों ने माधव गौउपचार केंद्र पहुंचकर संगठन की ओर से गायों के लिए खाखले की गाड़ी भेटकी तथा वृक्षारोपण भी किया व सभी सदस्यों ने दोवनिया बालाजी मंदिर जाकर देव दर्शन किए । सभी का आभार वरिष्ठ समाजसेवी एवं गौशाला के मंत्री धर्मी चंद कावड़िया ने किया। माधव गो उपचार केंद्र पर सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन तिलक लगाकर किया गया इस अवसर पर माधव गौ उपचार केंद्र की ओर से किशोर राजपाल, गुड्डू दिनवानी तथा मुकेश शर्मा द्वारा संस्था को दी गई संगठन द्वारा आर्थिक सहायता के लिए भी आभार ज्ञापित किया ।