-->
निः शुल्क आवासीय मोबाईल फोन सर्विस एवं रिपेरींग का प्रशिक्षण

निः शुल्क आवासीय मोबाईल फोन सर्विस एवं रिपेरींग का प्रशिक्षण


 शाहपुरा | ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( रूडसेट ) सुवाना में 30 दिवसीय निः शुल्क आवासीय मोबाईल फोन सर्विस एवं रिपेरींग का प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जुलाई से संस्थान मे शुरू होने जा रहा  है।

  संस्थान के निदेशक रवि टैलर ने बताया की भीलवाड़ा एव शाहपुरा जिले के बेरोजगार युवा साथी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हैं वे इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।

इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को सभी प्रकार के मोबाईल रिपेयर करने के साथ साथ उद्यमशीलता की भी जानकारी दी जाएगी। जिससे प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने हुनर व कोशल के द्वारा अर्जित ज्ञान से रोजगार के साधन बढ़ाने एवं अपने जीवन स्तर को उपर उठाने मे मदद मिलेगी l इस प्रशिक्षण मे भाग लेने वाले छात्रों के लिए निः शुल्क आवास एव भोजन की व्यवस्था संस्थान के द्वारा की जाएगी l अधिक जानकारी के लिए निम्न लिखित फोन नंबर 9414053944, 9458004035 पर संपर्क कर सकते हैं।




Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article